India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी दमदार गेंदबाजी से मेजबान टीम कमर तोड़ दी। बुमराह ने पहली पारी में इतिहास रचते हुए फाइव विकेट हॉल लिया और अब वो एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। दरअसल, पहली पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने ने टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वानी और उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया। स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस का भी उन्होंने विकेट लिया। इतना ही नहीं दूसरे दिन पहले ओवर में एलेक्स कैरी को अपना शिकार बनाया।
एलेक्स कैरी का विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने कपिल देव की खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बुमराह एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कमाल सिर्फ कपिल देव और मोहम्मद शमी ने किया था। अब बुमराह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। इसके साथ ही वह पर्थ में विकेट लेने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में भी आ गए हैं। बुमराह से पहले इस लिस्ट में अनील कुंबले, बिशन सिंह बेदी का नाम शामिल था। बता दें कि बुमराह पर्थ में 5 विकेट लेने वाले मेहमान टीम के दूसरे ही कप्तान है। इससे पहले बतौर कप्तान अनिल कुंबले ने साल 2007 में पर्थ में फाइव विकेट हॉल लिया था।
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। इस सीरीज का नतीजा सीधे तौर पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति को प्रभावित करेगा। लेकिन, इस महत्वपूर्ण दौरे के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने नवजात बच्चे के साथ समय बिताने के कारण अनुपस्थित रहे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई। बुमराह ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी शानदार प्रदर्शन किया।