Ravichandran Ashwin Records : टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। हालांकि, ड्रेसिंग रूम में उनकी और विराट कोहली की तस्वीर ने इस फैसले के संकेत दे दिए थे। खेल के पांचवें दिन बारिश हो रही थी तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोहली अश्विन को गले लगाते हुए नजर आए थे। इस दौरान अश्विन काफी इमोशनल नजर आ रहे थे। इसके बाद से ऐसा माना जा रहा था कि अश्विन संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अश्विन ने इस बात की पुष्टी कर दी कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा रहे हैं। आइए जानते हैं उनके टेस्ट करियर के 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड के बारें में…
अश्विन अपने टेस्ट करियर में अब तक 11 बार “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का खिताब अपने नाम कर चुक हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा बार है। यह किसी भी अन्य खिलाड़ी द्वारा हासिल की गई सबसे अधिक संख्या है। अपनी शानदार गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी के दम पर अश्विन ने कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है।
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में शतक जड़ने के साथ-साथ 5 विकेट भी लिए हैं। यह कारनामा किसी भी बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए बेहद मुश्किल होता है। अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी में सटीक शॉट्स खेलकर और गेंदबाजी में विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करके यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का गौरवपूर्ण रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है। उन्होंने महज 54 मैचों में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में अश्विन ने यह कारनामा कर दिखाया था।
टेस्ट क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लेने वाले स्पिनरों में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट रविचंद्रन अश्विन का है। उन्होंने हर 50.7 गेंद पर एक विकेट चटकाने का कारनामा किया है, जो कि बेहद प्रभावशाली है।
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37 पांच विकेट लेने के साथ एक नया मुकाम हासिल किया है। यह उपलब्धि उन्हें विश्व स्तर पर दूसरे और भारत में पहले स्थान पर रखती है। उनकी घातक गेंदबाजी और विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की क्षमता ने भारतीय टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई है। हालांकि, यह रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के 67 पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे है।