रिटायरमेंट को लेकर बोले अश्विन, मैं और क्रिकेट खेल सकता था लेकिन…. जानें क्या है उनका फ्यूचर प्लान?

15 Jan, 2025
रिटायरमेंट को लेकर बोले अश्विन, मैं और क्रिकेट खेल सकता था लेकिन…. जानें क्या है उनका फ्यूचर प्लान?

Ravichandran Ashwin Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उनके इस तरह अचानक संन्यास लेने की खबर ने भारतीय फैंस को चौंका दिया था। अश्विन ने इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ एक ही मैच खेला था। इसके बात से ही ये सवाल उठ रहे थे कि अश्विन ने इस तरह क्रिकेट को अलविदा क्यों कहा? अब अपने रिटायरमेंट के करीब एक महीने बाद अश्विन ने फैंस से खुलकर बात की है। इसके साथ ही अश्विन ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया था।  

रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले अश्विन? 

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने जीवन से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कहा,'मैं और क्रिकेट खेलना चाहता हूं। जगह कहां है? जाहिर है भारतीय ड्रेसिंग रूम में नहीं बल्कि कहीं और मैं खेल के प्रति ईमानदार रहना चाहता हूं। सोचिए अगर मैं फेरवेल टेस्ट खेलना चाहता हूं लेकिन टीम में मेरी कोई जगह नहीं है। सोचिए, मैं केवल इसलिए टीम में हूं क्योंकि यह मेरा विदाई टेस्ट है। मुझे यह नहीं चाहिए। मुझे लगता है कि मेरे क्रिकेट में अभी भी ताकत है। मैं और खेल सकता था। लेकिन क्यों नहीं रिटायरमेंट लिया से आपने क्यों रिटायरमेंट लिया काफी बेहतर है। एक बात मैं कहूंगा कि हमारे क्रिकेट करियर में ऐसा हो सकता है कि हम जो चाहते हैं वो ना हो। लेकिन जब मैंने संन्यास लिया, तो ऐसा कुछ भी नहीं था। यह सब सीखना है। हम खेल को उस खुशी के लिए खेलते हैं जो यह हमें देता है।'

कैसा रहा है अश्विन का आईपीएल करियर? 

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल करियर में अबतक कुल 121 मैचों में 29.82 की औसत से 180 विकेट चटकाए हैं और बल्ले से भी 118.51 की स्ट्राइक रेट से 800 रन बनाए हैं। अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 44 मैचों में सबसे अधिक 344 रन बनाए हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 97 मैचों में 90 विकेट लेकर टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है। आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है, जो दर्शाता है कि टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK