IND vs AUS : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है। कंगारू टीम के बाकी के 2 मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे। मैच रद्द होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को 1-1 अंक मिला। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ही वह टीम है जिसने भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था। ऐसे में भारतीय टीम के पास हिसाब बराबर करने का अच्छा अवसर है।
इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी, वहीं हारने वाली टीम को अपने घर जाना होगा। सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है। इस मैच में कोहली 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रचने का मौका है। अगर वो सेमीफाइनल में 130 रन बनाते हैं, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। उन्होंने अब तक 16 मैचों में 662 रन बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 रन बनाते ही वो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। शिखर धवन इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं। उन्होंने 10 मैचों 701 रन बनाए हैं।
खिलाड़ी |
रन |
क्रिस गेल |
791 |
सनथ जयसूर्या |
742 |
शिखर धवन |
701 |
कुमार संगकारा |
683 |
सौरव गांगुली |
665 |
जैक कैलिस |
653 |
विराट कोहली |
662 |
कोहली के पास वनडे क्रिकेट इतिहास में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने का अवसर है। अगर वे सेमीफाइनल में 139 रन बनाते हैं, तो वे वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे, श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देंगे। कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 300 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 286 पारियों में 14096 रन बनाए हैं। वहीं कुमार संगाकारा ने अपने वनडे करियर में 14234 रन बनाए हैं।