IND vs AUS 5th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत की। भारत की दूसरी पारी का पहला ओवर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फेंका, लेकिन यशस्वी ने बिल्कुल भी डर नहीं खाया और पहले ओवर में ही चार चौकों की मदद से 16 रन जड़ दिए। हालांकि, इतनी शानदार शुरुआत के बाद भी वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और 22 रन बनाकर आउट हो गए।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क को ही अपना निशाना बना लिया। स्टार्क के पहले ही ओवर में यशस्वी ने चार चौके जड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस शानदार शुरुआत के साथ ही यशस्वी ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने भी पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि, इतनी शानदार शुरुआत के बाद भी यशस्वी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और 35 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 391 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई। पर्थ टेस्ट में उनकी 161 रनों की पारी तो यादगार रही ही, मेलबर्न में भी उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े। लेकिन सिडनी टेस्ट में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने दोनों पारियों में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, यशस्वी का प्रदर्शन इस सीरीज में शानदार रहा है और उन्होंने भारतीय टीम के लिए एक लिए शानदार प्रदर्शन किया है।