IND vs BAN Chennai Test Live Streaming : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला कानपुर में होना है। टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब दो दिन का समय बचा है। ऐसे में जानते हैं कि आप इस सीरीज के मैच आप टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख सकते हैं।
फैंस को इस सीरज का बेसब्री से इंतजार हैं कयोंकि करीब 40 दिनों बाद टीम इंडिया एक्शन में नजर आने वाली है। आप इस सीरीज को डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ डीडी फ्री डिश और अन्य DTT उपभोक्ताओं के लिए ही है। इसके अलावा फैंस स्पोर्ट्स18 चैनल पर मैच लाइव देख सकते हैं। भारत बनाम बांग्लादेश मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में 'Jio Cinema' पर बिलकुल फ्री में होगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेपाक स्टेडियम में शुरू होगा। ये मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
भारत (पहला टेस्ट): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन जेड, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन कुमेर दास (विकेटकीपर), तैजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।
भारत और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो, दोनों देशों के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट में 13 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 2 मैच बेनतीजे रहे हैं। कुल मिलाकर बांग्लादेश की टीम आज तक भारत को टेस्ट में एक भी मैच हरा नहीं पाई है।