IND vs ENG : आखिरी वनडे में Rohit Sharma रच सकते हैं इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से इतने रन दूर

11 Feb, 2025
IND vs ENG : आखिरी वनडे में Rohit Sharma रच सकते हैं इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से इतने रन दूर

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा चुकी है। आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय टीम की नजरें सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर टिकी होगी। दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। अब तीसरे मुकाबले में रोहित पर सबकी नजरें होने वाली हैं, क्योंकि पास दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

सचिन रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा 

कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 11000 रन बनाने के बेहद करीब हैं। उन्होंने अब तक 267 मैचों में 10987 रन बनाए हैं और 11000 रन पूरे करने से वह सिर्फ 13 रन दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उनके पास यह सुनहरा मौका है कि वह अपने वनडे करियर में 11 हजार रन पूरे कर लें। अगर वह ऐसा करते हैं तो दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 23 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट सकता है। बता दें कि सबसे तेज 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 230वें मैच में यह कारनामा किया था।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन ने 284 मैचों में 11000 रन पूरे किए थे, जबकि रोहित के पास 268वें मैच में ही यह आंकड़ा छूने का मौका है। यानी, रोहित के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है। इसके अलावा, रोहित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 258वीं पारी में अपना 338वां छक्का लगाकर यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 369 पारियों में 351 छक्के लगाए हैं।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK