India vs England 3rd T20I : भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम अब तक सीरीज में 2 मुकाबले जीत चुकी है जबकि इंग्लैंड एक मुकाबला ही अपने नाम कर पाया है। राजकोट में सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड ने इस मैच को 26 रन से जीत लिया। इस मैच को हारने के साथ ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया है। भारतीय टीम अब 700 इंटरनेशनल मैच हारने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है। आइए जानते हैं कि भारत से ज्यादा और किस टीम ने इंटरनेशनल मैचों में हार का सामना किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने 1932 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था और तब से लेकर अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। हालांकि, कई हारों के कारण वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की सूची में तीसरे स्थान पर है। भारत ने अब तक 1892 मैच खेले हैं, जिनमें से 700 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम ने 1928 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और तब से लेकर अब तक 1682 मैचों में भाग लिया है। हालांकि, इन मैचों में उनकी जीत से कहीं ज्यादा हार हुई हैं। वेस्टइंडीज टीम के नाम 740 हार दर्ज हैं, जबकि उन्होंने 704 मैच जीते हैं। इस प्रकार, वेस्टइंडीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में दूसरे स्थान पर है। इस सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड है, जिसे क्रिकेट का जनक भी कहा जाता है। इंग्लैंड ने 1877 से 2025 के बीच 2090 मैच खेले हैं, जिनमें से 777 हारे हैं और 908 जीते हैं।