IND vs ENG Playing 11 : भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच आज यानी 9 फरवरी को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है। नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुका है। पहले मुकाबले में घुटने की चोट के कारण विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। अब दूसरे मुकाबले में कोहली टीम में वापसी कर रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे, ऐसे में तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। उनके साथ अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, क्योंकि पहले मैच में हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए जरूर थे, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे। स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव को सौंपी जा सकती है।
कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यहां आसानी से 300 से ज्यादा रन बन सकते हैं। बल्लेबाजों को यहां खुलकर और बेखौफ खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि, शाम को ओस की वजह से गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसीलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
इंग्लैंड : फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद/मार्क वुड।