IND vs NZ 2nd Test : भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। फैंस को इस टेस्ट में कोहली से काफी उम्मीदें होंगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले से 70 रन निकले थे। अब किंग कोहली से दूसरे टेस्ट में फैंस को बड़ी पारी की उम्मीदें हैं। इतना ही नहीं दूसरे टेस्ट में कोहली कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस मैच में कोहली के निशाने पर कौन से रिकॉर्ड होंगे।
कोहली इस टेस्ट मैच में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के कगार पर हैं। अगर कोहली इस मैच में 55 रन बना लेते हैं, तो वे एशियाई धरती पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर इस मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने एशिया में 21,741 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने एशिया में 18,423 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने एशिया में 17,386 रन अंतरराष्ट्रीय बनाए हैं।
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 29 टेस्ट जड़े हैं। इस मामले में वह क्रिकेट के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के बराबर है। दोनों ही बल्लेबाजों ने 29-29 टेस्ट शतक लगाए हैं। लेकिन, पुणे में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कोहली के पास एक सुनहरा मौका है। अगर वे इस मैच में शतक जड़ देते हैं, तो वे डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 38.77 की शानदार औसत से 2,404 रन बना लिए हैं, जिसमें चार शतक और ग्यारह अर्धशतक शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में अगर वे महज 20 रन और बना लेते हैं, तो वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वार्नर के 2,423 रनों का आंकड़ा पार कर जाएंगे।