IND vs PAK : भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने अपने करियर का 51वां शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी से उनके ऊपर उठ रहे सवालों का करारा जवाब दिया। भारतीय टीम की जीत के बाद देशभर में खुशी की लहर है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भारत की जीत का जश्न मनाया गया। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपके साथ भारतीय टीम की जीत के बाद वायरल हो रहे वीडियो शेयर कर रहे हैं।
CELEBRATION IN PAKISTAN FOR VIRAT KOHLI'S HUNDRED. 🤯pic.twitter.com/WOkDj8d8nN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग एक बड़ी स्क्रीन पर भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं। जैसे ही विराट कोहली भारत की जीत का चौका लगाते हैं, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठते हैं और "कोहली-कोहली" के नारे लगाने लगते हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है।
#WATCH | Maharashtra's Nagpur witnesses massive celebration as India registers comprehensive victory over Pakistan in #ICCChampionsTrophy pic.twitter.com/Sv5VWGpJiI
— ANI (@ANI) February 23, 2025
#WATCH | Chennai witnesses massive celebration after India's victory over Pakistan in #ICCChampionsTrophy pic.twitter.com/XCGrTPK65m
— ANI (@ANI) February 23, 2025
भारत की जीत के बाद सड़कों पर मानो दीवाली मन गई। फैन्स ने जमकर आतिशबाजी की, हाथों में तिरंगा लहराया और "भारत माता की जय" के नारे लगाए। लोगों का कहना था कि यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि देश के गौरव का प्रतीक है। नागपुर और चेन्नई में भी कुछ ऐसा ही नजारा था। यहां के फैन्स ने जीत का जश्न मनाने के लिए एक-दूसरे को जलेबी खिलाई। हर तरफ खुशी का माहौल था, जैसे कोई बड़ा त्योहार मनाया जा रहा हो। लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया और पाकिस्तान के खिलाफ इस शानदार जीत का आनंद लिया।
View this post on Instagram
जीत के बाद दुबई के एक होटल में भारतीय टीम का शानदार स्वागत किया गया। होटल के कर्मचारियों ने खिलाड़ियों पर फूलों की बौछार की और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया। इस खास स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।