IND Vs PAK : 23 फरवरी 2025 का दिन हर भारतीय को याद रहने वाला है। विराट कोहली ने फिर एक बार खुद को साबित करते हुए यादगार शतकीय पारी खेली और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 49.4 ओवरों में 241 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया। विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है जबकि पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है।
For his unbeaten 💯 and guiding #TeamIndia over the line, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/vuBuKtWW06
242 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। शाहीन शाह अफरीदी की बेहतरीन यॉर्कर पर रोहित की पारी का अंत हुआ। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 31 रन जोड़े। इस पारी के दौरान, रोहित ने बतौर ओपनर 9000 रन पूरे किए। इसी के साथ यह मुकाम सबसे तेजी से हासिल करने वाले बल्लेबाज भी बन गए। शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए, लेकिन अबरार अहमद ने उन्हें अर्धशतक बनाने से रोक दिया। इसके बाद, विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया और वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे किए।
51st ODI Century 📸📸
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/soSfEBiiWk
शुभमन गिल के आउट होने के बाद, विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। अय्यर ने 56 रन बनाए, जबकि कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शतक जड़ा। हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो गए, लेकिन कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे।
विराट कोहली के लिए ये शतक कई मायनों में यादगार रहा। उन्होंने 2009 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी, और 16 साल बाद उन्हें इस टूर्नामेंट में पहला शतक लगाने का मौका मिला। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ये उनका पहला वनडे शतक है, और 531 दिनों के बाद उन्होंने विदेशी धरती पर वनडे शतक बनाया है। ये पारी उनके करियर में एक और मील का पत्थर साबित हुई है।