Independence Day 2024 Shayari: शायरी के माध्यम से हम अपनी बात को प्रभावी ढंग से कह सकते हैं। हम अपने देश के प्रति प्रेम और गर्व को शब्दों में पिरो सकते हैं। यह दिन उन वीर शहीदों को याद करने का है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। शायरी में देशभक्ति का जज्बा होता है, जो हर दिल में देशप्रेम की भावना को और मजबूत करता है। आप शायरी के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर अपने जज्बातों को व्यक्त कर सकते है और यह शायरी अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद थे आजाद हैं आजाद रहेंगे !
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ाँ से है
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्ताँ से है
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ
दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
इस तिरंगे के हिफाजत में,
गुजर जाएंगी सारी जिंदगानी मेरी,
यही तिरंगा बनेगा आखिरी निशानी मेरी,
और इसी से शुरुआत है,
और इसी में लिपटकर खत्म होगी कहानी मेरी।
कुछ तो खास है इस मिट्टी में,
एक अलग ही एहसास है इस मिट्टी में,
यूं ही हंसते हुए मौत के मुंह में नहीं जाते,
देशभक्ति की प्यास है इस मिट्टी में।