India vs Australia Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला मैच जीता था, जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने नाम किया था। तीसरा मैच ड्रॉ हुआ था। दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट 19 साल के एक युवा खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। हेड कोच ने भी इस बात की पुष्टि की है।
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक नया युग शुरू होने जा रहा है। 19 साल के सैम कोन्सटास को इस मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। कोन्सटास को नाथन मैक्सवीनी की जगह टीम में शामिल किया गया है। हेड कोच ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कोन्सटास मेलबर्न टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखेंगे।
19 वर्षीय सैम कोन्सटास ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के लिए भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में शतक जड़ा था। 97 गेंदों में 107 रनों की उनकी पारी में 14 चौके और एक छक्का शामिल था। कोन्सटास ने घरेलू क्रिकेट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और बिग बैश लीग में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। 11 प्रथम श्रेणी मैचों में 42.23 की औसत से 718 रन बनाकर उन्होंने अपनी क्षमता साबित की है।