India vs Zimbabwe : जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

06 Jul, 2024
India vs Zimbabwe : जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

India vs Zimbabwe : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले ही मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया। कम टारगेट होने के बावजूद युवा सितारों से सजी टीम इंडिया विपक्षी टीम का सामना नहीं कर पाई और मैच हार गई। कप्तान शुभमन गिल ने किसी तरह टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह फेल रहे। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने भी लड़ाई लड़ी लेकिन वह भी नाकाम रहे। हैरानी की बात यह है कि टीम इंडिया पिछले हफ्ते ही टी20 विश्व कप का खिताब जीती थी। अब उन्हें टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं करने वाली टीम ने हराया है। 

जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 102 रन ही बना सकी। गिल और सुंदर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चला। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। युवा टीम के चलते उम्मीद थी की टीम इंडिया यह मुकाबला आसानी से जीत लेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तीनों बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। दूसरे डेब्यूटंट रियान पराग दो रन ही बना सके। जबकि ध्रुल जुरैल,गिल के साथ साझेदारी करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन 6 रन के बाद वो भी पवेलियन वापस लौट गए। टीम इंडिया के लिए कप्तान गिल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 31 रनों की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने 27 रन तो आवेश खान ने 16 रन बनाए। जिम्बाब्वे टीम के लिए सिकंदर रजा और तेंदई चतारा ने 3-3 विके हासिल किए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार थी

भारत प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद

जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (डब्ल्यू), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चतारा

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK