Photo journalist Danish Siddiqui : कंधार में रॉयटर के फोटो-जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत, पुलित्जर अवॉर्ड से थे सम्मानित

16 Jul, 2021
Google Photo journalist Danish Siddiqui : कंधार में रॉयटर के फोटो-जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत, पुलित्जर अवॉर्ड से थे सम्मानित

 

Indian Journalist Killed in Afghanistan: अफगानिस्तान के कंधार में भारतीय जर्नलिस्ट दानिश सिद्दिकी  (Danish Siddiqui) की हत्या कर दी गई है। दानिश सिद्दिकी  अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करता था। Pulitzer पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो जर्नलिस्ट अफगानिस्‍तान की ताजा गतिविधियों पर कवरेज करने के लिए वहां गए हुए थे। बताया जा रहा है कि सिद्दीकी की मौत स्पिन बोल्डक इलाके में हुई है, जहां इस समय भीषण हिंसा जारी है। 

 

बता दें कि दानिश एक अवार्ड विनिंग जर्नलिस्‍ट थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत अफगान सेना और विरोधियों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान हुई है। इस दौरान दानिश को गोली लग गई जिससे उनकी मौत हो गई। दानिशकी मौत ऐसे समय हुई है जब ताशकंद में अफगानिस्‍तान के मुद्दे पर खास कांफ्रेंस चल रही थी। दो दिवसीय इस बैठक में भारत समते कई देस के भी प्रतिनिधि मौजूद थे। भारत से इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसमें शिरकत की थी। 

गौरतलब है किअफगानिस्‍तान के हालात लगातार चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। ये न केवल यहां पर रहने वाले लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हैं बल्कि यहां पर काम करने वालों के लिए काफी चुनौतियों भरे है। बता दें कि खबते को देखते हुए अफगानिस्‍तान में मौजूद भारतीय दूतावास से भी करीब56 भारतीयों को वापस स्‍वदेश लाया जा चुका है। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK