Indian Railway: भारतीय रेलवे की सबसे आधुनिक ट्रेन माने जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई है। बीते समय में कई बार वंदे भारत में सफर कर रहे लोगों के खाने में कॉकरोच मिलने की खबर सामने आ रही है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं और वायरल हो चुकी हैं। मामला इतना बढ़ गया कि रेलवे को जवाब देना पड़ा और इसके बाद रेलवे ने संबंधित फर्म पर जुर्माना लगाया। यह लोग 18 जून को भोपाल से आगरा की यात्रा कर रहे थे। इसकी शिकायत उनके भतीजे ने ‘एक्स’ पर की और विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।