Happy Birthday PV Sindhu: भारत की बैडमिंटन चैंपियन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) का आज 27वां जन्मदिन है। ऐसे में उनके फैंस आज सुबह से ही जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे है। बता दें कि सिंधु भारत की एक इकलौती ऐसी महिला खिलाड़ी है, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में 2 मेडल जीते हुए है।
वहीं, सिंधू ने 27 साल की उम्र में जो मुकाम हासिल किया है,वह वाकई काबिले तारीफ है। विश्व चैंपियनशिप जीतने से लेकर ओलंपिक तक में अपना नाम दर्ज कराने वाली सिंधू ने हमेशा से अपने बेहतरीन खेल और प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया हैं।
इसके साथ ही पिछले साल हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) के दौरान एक ऐसा भी पल आया, जब पीवी सिंधू ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक वादा किया था। ख़ास बात तो यह थी कि उन्होंने यह वादा न सिर्फ किया,बल्कि इसे पूरा भी किया। दरअसल, टोक्यो ओलंपिक से पहले पीवी सिंधु ने पीएम मोदी से बात की थी और इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह खेल की तैयारियों के कारण आइसक्रीम नहीं खा सकती थीं। जिसके बाद पीएम मोदी ने सिंधू से यह वादा किया था कि प्रतियोगिता में सफल होने के बाद सिंधू के साथ आइसक्रीम खाएंगे।
वहीं, जब इस प्रतियोगिता में सिंधू ने कांस्य पदक जीता था, तो इसके बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने किये गये वादे अनुसार सिंधू की वापसी पर उनकी पसंदीदा आइसक्रीम खाने का वादा पूरा किया था और उनके साथ आइसक्रीम खाई थी। इस खास पल की फोटो को खुद पीवी सिंधू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था।
Glad to have got the opportunity to finally have an ice cream with our Hon’ble PM @narendramodi ji🍦 pic.twitter.com/E4EISfaaGO
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) August 16, 2021
आपको बता दें कि पीवी सिंधु के नाम बैडमिंटन में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल है। दरअसल, पीवी सिंधू ओलंपिक में बैडमिंटन खेल में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली और इकलौती भारतीय खिलाड़ी है।
इसके साथ ही सिंधू ने सबसे लंबे समय तक विश्व चैंपियनशिप फाइनल खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया हुआ है, जो उन्होंने जापानी खिलाड़ी ओकुहारा के खिलाफ 110 मिनट तक मैच खेला था। इसी के साथ ही वह विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पांच पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं।