IPL 2024 : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते गुरुवार (04 अप्रैल) को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। पंजाब की टीम एक समय मैच में पिछड़ी हुई थी और 111 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए शशांक सिंह ने गेम को पूरी तरह बदल के रख दिया। उन्होंने 29 गेंदों में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली। शशांक की इस दमदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने एक गेंद रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। जीता हुआ मैच हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का बयान सामने आया है। आईए जानते हैं उन्होंने मैच हारने की सबसे बड़ी वजह क्या बताई।
मैच हारने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि मैच हारने के कारण हम स्कोर का बचाव नहीं कर पाए। गुजरात की टीम ने फील्डिंग के दौरान कम से कम तीन कैच छोड़। शुभमन गिल ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि कुछ कैच गिरे हैं, जब आप कैच छोड़ते हैं तो जीतना कभी आसान नहीं होता। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, जब गेंद बल्ले पर आ रही हो तो बचाव करना मुश्किल होता है, मैं यह नहीं कहूंगा कि हमारे पास रन कम थे। नई गेंद कुछ कर रही थी। 200 काफी अच्छा था। हम लगभग 15वें ओवर तक खेल में सही स्थिति में थे। कैच छूटने से हमेशा दबाव में रहते हैं। जिस तरह से उसने (नालकंडे) पिछले मैच में गेंदबाजी की और 7 रन बाकी थे, हमारे लिए यह कोई आसान काम नहीं था। जिन लोगों को आपने नहीं देखा है वे आएंगे और इस तरह की पारी खेलेंगे और यही आईपीएल की खूबसूरती है।"
मैच की बात करें तो, गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट नुकसान पर 199 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 89 की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर जीत हासिल की। इस जीत के असली हीरो शशांक सिंह रहे। जिन्होंने 29 गेंद में 61 रन की शानदार पारी खेली। 4 पॉइंट्स के साथ पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है। वहीं, गुजरात टाइटंस 4 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। नेट रन रेट कम होने के कारण गुजरात की टीम पंजाब से पीछे है।