IPL 2024, CSK vs KKR : आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। सीएसके लगातार दो हार के बाद आज कोलकाता के खिलाफ मैदान में उतरेगी। चेन्नई ने 4 मुकाबलों में से दो में जीत और दो में हार का सामना किया है जबकि कोलकाता ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। अंक तालिका पर नजर डालें तो, चेन्नई 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। वहीं, कोलकाता 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आईए जानते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
मौजूदा सीजन में सीएसके के सबसे सफल बल्लेबाज शिवम दुबे हैं। उन्होंने 160.86 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनए हैं। ऐसे में इस मुकाबले में सबकी नजरें उनपर होने वाली हैं। यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा कि युवा समीर रिजवी की टीम में वापसी होती है या नहीं। इस युवा खिलाड़ी ने अपने पहले मैच में गुजरात के खिलाफ 6 गेंद में 14 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अगले मुकाबले के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं, केकेआर ने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है, ऐसे में टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलने वाले हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल में कुल 29 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान चेन्नई की टीम ने 18 बार जीत दर्ज की है। जबकि, केकेआर ने सिर्फ 10 मुकाबले ही जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। कोलकाता के खिलाफ सीएसके का सर्वोच्च स्कोर 235 रहा है। जबकि, केकेआर ने चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा 202 बनाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षना।
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।