IPL 2024, CSK vs RR Playing 11 : आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला आज यानी 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 से शुरू होगा। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम साबित होने वाला है। चेन्नई की टीम ने 12 मैच में 6 में जीत दर्ज की और 6 में हार का सामना किया है। सीएसके 12 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। सीएसके को प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखने के लिए राजस्थान के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। राजस्थान की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। टीम ने 11 में 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आईए जानते हैं आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
चेन्नई ने अब तक अजिंक्य रहाणे को बैक किया है लेकिन पूरे सीजन उनका बल्ला चला नहीं है जैसी टीम को उम्मीद थी। चेन्नई के लिए हर जीतना अब जरूरी हो गया तो टीम कम ही जोखिम लेने की स्थिती में है। मिचेल की जगह टीम समीर रिज्वी पर भरोसा जताया जा सकता है। वहीं, राजस्थान ने अपनी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस में पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव का इशारा कर दिया था। डोनोवन फेरेरा का प्लेइंग में आना लगभग तय माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो शिमरोन हेटमायर को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें 15 बार सीएसके ने जीत हासिल की है। वहीं, 13 मैचों में राजस्थान ने बाजी मारी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज के मैच में सीएसके का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, डोनोवन फरेरा, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा