IPL 2024, CSK vs SRH : आईपीएल 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन लगभग एक जैसा ही रहा है। हालांकि, एसआरएच का प्रदर्शन चेन्नई के मुकाबले थोड़ा बेहतर है। इस सीजन दूसरी बार दोनों टीमें आमने सामने है। पिछले मुकाबले में एसआरएच ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में चेन्नई अपना पुराना हिसाब बराबर करने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत मिली है और 3 मे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में एसआरएच तीसरे स्थान पर मौजूद है। चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो, टीम ने 8 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 4 में हार का सामना किया है। टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 14 मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत दर्ज की है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 6 मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि चेन्नई का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आ रहा है।
चेन्नई सुपरकिंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रियल मिचेल, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेदीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ट्रैविस हेड, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।