IPL 2024 : ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 मई को खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई का प्रदर्शन इस सीजन मिला-जुला रहा है। टीम ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 मैचों में उसे जीत मिली है। जबकि 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके अगर बाकी बचे हुए तीन मैच में से 2 जीत लेती है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है। ऐसे में सीएसके के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इसी बीच डेरिल मिशेल का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
The ball got hit on the back of the phone during practice then Daryl Mitchell gifted a gloves to the owner of the phone. 👏 [Lucky Dhiman] pic.twitter.com/3KgXp5GVPG
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि डेरिल मिशेल प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान मिशेल ने एक गलत शॉट खेलकर फैन का आईफोन तोड़ दिया। अक्सर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते हुए देखने के लिए फैंस स्टेडियम में मौजूद रहते हैं। इस दौरान मिशेल की बल्लेबाजी को एक फैन अपने फोन से रिकॉर्ड कर रहा था। इसी बीच मिशेल ने ऐसा शॉट खेला कि गेंद सीधा जाकर फैन के मुंह पर लगी। इसके तुरंत बाद ही फोन नीचे गिर गया। फैन को हल्की चोट भी आई। लेकिन उसका फोन बुरी तरह से टूट गया। मिशेल ने इसकी भरपाई करते हुए फैन को अपना ग्लव्स गिफ्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर फैंस की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा, "एक तो फोन तोड़ा दिया और गिफ्ट में एक ग्लव्स दे दिया। ये कैसा इंसाफ हुआ मिशेल भाई।''
सीएसके के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेरिल मिशेल के लिए मौजूदा सीजन इतना खास नहीं रहा है। मिशेल अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में 229 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 28.63 और स्ट्राइक रेट 134.70 का रहा है। मिशेल आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 541 रन और शिवम दुबे ने 350 रन बनाए हैं। सीएसके फ्रेंचाइजी ने मिशेल को भारी भरकम रकम देकर टीम में शामिल करवाया था। ऐसे में मिशेल की कोशिश होगी कि आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करें।