IPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। पंत आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स और आरसबी के बीच 12 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाना है। पंत को राजस्थान की टीम के खिलाफ स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। इसी के तहत उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि पंत को इससे पहले 2 बार स्लो-ओवर रेट का दोषी पाया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन का दोषी पाया गया है। स्लो-ओवर रेट नियम के तहत, पहली बार इसका दोषी पाए जाने पर टीम के कप्तान को 12 लाख रुपये का जुर्माना देना होता है। वहीं दूसरी बार धीमी गति से ओवर फेंकने का दोषी पाए जाने पर कप्तान को 24 लाख रुपये का भुगतान करना होता है। इस नियम के तहत अगर कोई टीम तीसरी बार ऐसा करती है तो कप्तान को 30 लाख का जुर्माना और एक मैच का बैन झेलना पड़ता है। अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंत की टीम को स्लो-ओवर रेट का दोषी पाया गया। इसकी के तहत सिर्फ पंत ही नहीं बल्कि इम्पैक्ट प्लेयर समेत अन्य सभी खिलाड़ियों को 12 लाख या मैच फीस के 50 प्रतिशत का भुगतान देना होगा।
आरसीबी के खिलाफ ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने इस बात को कन्फर्म करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अक्षर पटेल कल के मैच में हमारे कप्तान होंगे। वह स्पष्ट तौर पर पिछले कुछ सीजन से फ्रेंचाइजी के उप-कप्तान रहे हैं। उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल का बहुत अनुभव है। वह खेल को बहुत अच्छी तरह समझते हैं। ईमानदारी से कहूं तो वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।'
दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। दिल्ली 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है। दूसरी ओर आरसीबी 10 अंकों के साथ टेबल में 7वें नंबर पर है। अगर दोनों टीमों को अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।