IPL 2024, DC vs KKR Playing 11 : आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला आज यानी 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले दिल्ली की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से मात दी थी। इस समय दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। जबकि कोलकाता की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है। कोलकाता ने अभी तक दो ही मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के बाद आरसीबी को भी हराया था। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 32 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरन कोलकाता की टीम ने 16 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली 15 बार ही मुकाबले अपने नाम कर सकी है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में दोनों ही टीम में किसी को भी कमजोर नहीं कहा जा सकता।
मैच की तारीख |
बुधवार, 3 अप्रैल, 2024 |
आज का मैच |
DC vs KKR |
कप्तान |
DC – ऋषभ पंत KKR– श्रेयस अय्यर |
मैच कितने बजे से शुरू होगा |
7:30 बजे से |
किस चैनल पर देखें मैच |
स्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क |
मैच कहाँ खेला जायेगा |
एसीए-वीडीसी स्टेडियम, विशाखापत्तनम |
लाइव मैच कहां देखें |
जिओ सिनेमा |
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और अंगकृष रघुवंशी।