IPL 2024, DC vs LSG Playing 11 : आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की बीच आज यानी 14 मई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। अगर डीसी मैच जीतने में कामयाब नहीं होती है, तो टीम का यह मैच इस सीजन का लास्ट मैच बन जाएगा। हार के बाद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स अगर मैच जीत गई, तो प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रहेगी। आईए जानते हैं आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
पिछले मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ की टीम ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 6 में जीत मिली है जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने 13 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 7 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। डीसी 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल छठे स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। दिल्ली ने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि लखनऊ ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। बता दें कि इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले में दिल्ली ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।
दिल्ली कैपिटल्स : शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स अक्षर पटेल, रसिक सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
लखनऊ सुपर जायंट्स : मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान।