IPL 2024, GT vs DC Playing 11 : आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला आज यानी 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए यह सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने 6 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है। गुजरात फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स 6 में से सिर्फ 2 ही मैच में जीत दर्ज कर पाई है। दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम साबित होने वाला है। गुजरात ने अपने आखिरी मुकाबले में आरआर को हराया था। जबकि दिल्ली ने आखिरी मुकाबले में लखनऊ को मात दी थी। दिल्ली के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है। ऐसे में ऋषभ पंत की नजरें गुजरात को हराने पर टिकी होंगी। जबकि गुजरात को उसी के घरेलू मैदान पर दिल्ली के लिए आसान नहीं होने वाला है।
आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 3 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें गुजरात की टीम ने दो मुकाबले जीते हैं जबकि दिल्ली ने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है।
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद