IPL 2024, GT vs MI Playing 11: आईपीएल 2024 का पांचवा मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह इस सीजन पहला मुकाबला है। आज के मैच में हार्दिक पंड्या पर सबकी नजरें होने वाली हैं। क्योंकि वह अपनी पूर्व टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली बार मैदान में उतरेंगे और पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में उनका लक्ष्य अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाना होगा और टीम को छठी बार चैंपियन बनाया होगा। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीजन में खिताब अपने नाम किया था, जबकि पिछली बार वह उपविजेता रहा था। आईए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है जिन्हें कप्तानी का बहुत कम अनुभव है। मुंबई की टीम इस समय फिटनेस से जुड़े मुद्दों से जूझ रही है। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अभी तक खेलने की मंजूरी नहीं मिली है। वहीं तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और दिलशान मदुशंका पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, जबकि नए खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्ज़ी भी मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमरजई/केन विलियम्सन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर: आर साई किशोर
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड/मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा/क्वेना मफाका/ल्यूक वुड, कुमार कार्तिकेय/आकाश मधवाल। इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस।