IPL 2024, GT vs RCB Playing 11 : आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला आज यानी 28 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएग। गुजरात टाइटंस का यह घरेलू मैदान है, ऐसे में टीम के हौसले बुलंद होंगे। वहीं, बेंगलुरु की टीम को 5 मैच बाद जाकर पिछले मुकाबले में जीत मिली है। इसके बावजूद टीम अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है। आरसीबी ने 9 में से सिर्फ 2 मुकाबले में ही जीत दर्ज की है जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस की बात करें तो, टीम का सफर काफी उतार-चढ़ाव रहा है। गुजरात ने 9 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर मौजदू है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों का तीन बार आमना हो चुका है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ एक ही बार जीत दर्ज की है।
इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं। यहां बाद में बल्लेबाजी वाली टीमों ने 17 मैच में जीत दर्ज की है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं।
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।