IPL 2024, KKR vs RCB Playing 11 : आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला आज यानी 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होने वाली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अब तक प्रदर्शन काफी खराब रहा है। आरसीबी ने अबतक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ एक में ही जीत मिली है। 2 पॉइंट्स के साथ आरसीबी अंक तालिका में सबसे नीचे है। जबकि केकेआर ने 6 में 4 मुकाबले जीते हैं। 8 पॉइंट्स के साथ केकेआर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग कैसी हो सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमजोर कड़ी उसके गेंदबाज साबित हुए हैं और पूरी टीम विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी पर निर्भर रही है। ऐसे में कोलकाता उसके लिए काफी बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 33 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें 19 बार कोलकाता की टीम और 14 बार आरसीबी ने जीत दर्ज की है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि केकेआर का पलड़ा आज के मैच में भारी नजर आ रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान ), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, यश दयाल, अनुज रावत