IPL 2024 : इस सीजन सबसे अधिक चौके और छक्के लगाने में ये बल्लेबाज हैं सबसे आगे, यहां देखें लिस्ट

20 May, 2024
BCCI/IPL IPL 2024 : इस सीजन सबसे अधिक चौके और छक्के लगाने में ये बल्लेबाज हैं सबसे आगे, यहां देखें लिस्ट

IPL 2024 : आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू क्वालीफाई कर चुकी है। टूर्नामेंट के इस सीजन में हमे कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। अब तक खेले गए 70 मैच में कई हमे कई रिकॉर्ड टूटते हुए भी दिखे हैं। इस लेख में हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के और चौके जड़े हैं। 

IPL 2024 में सबसे अधिक चौके जड़ने वाले बल्लेबाज 

इस सीजन में अब तक 70 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सबसे अधिक चौके जड़ने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम सबसे ऊपर है। हेड ने 11 पारियों में 53.30 की औसत और 201.89 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 61 चौके जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 533 बनाए हैं। दूसरे नंबर पर आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जिन्होंने 14 पारियों में 59 चौके लगाए हैं। इसके साथ ही सीजन में उन्होंने सबसे अधिक रन भी बनाए हैं। तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने 14 पारियों में 58 चौके जड़े हैं। 

सबसे अधिक चौके जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी 

क्र.

खिलाड़ी

पारी

रन

4

1.

ट्रेविस हेड (SRH)

11

533

61

2.

विराट कोहली (RCB)

14

708

59

3.

ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)

14

583

58

4.

फिल सॉल्ट (KKR)

12

435

50

5.

साई सुदर्शन (GT)

12

527

48

IPL 2024 में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज 

आईपीएल के इतिहास पर नजर डालें तो, इस सीजन सबसे अधिक छक्के लगाए गए हैं। इस सीजन सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 13 पारी में कुल 41 छक्के लगाए हैं। इसके बाद आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम हैं, उन्होनें 14 पारियों में कुल 37 छक्के जड़े। तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन हैं, जिन्होनें 14 पारी में 36 छक्के लगए हैं। 

सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी 

क्र.

खिलाड़ी

पारी

रन

6

1.

अभिषेक शर्मा

13

467

41

2.

विराट कोहली (RCB)

14

708

37

3.

निकोलस पूरन (LSG)

14

499

36

4.

सुनील नरेन (KKR)

12

461

32

5.

ट्रेविस हेड (SRH)

11

533

31

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK