IPL 2024, LSG vs KKR Playing 11 : आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज यानी 5 मई को इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पहली भिड़ंत में कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया था। अब लखनऊ के पास मौका होगा कि वह अपने घर में कोलकाता की टीम से हार का बदला पूरा करे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। लखनऊ की टीम ने 10 में 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 12 अंक के साथ टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, कोलकाता ने 10 में 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 14 पॉइंट्स के साथ टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। आईए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
दोनों टीम के बीच अब तक सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले गए हैं। इसमें लखनऊ की टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं जबकि केकेआर ने सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की है। ऐसे में लखनऊ टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान, शमर जोसेफ।
कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।