IPL 2024, LSG vs MI Playing 11 : आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला आज यानी 30 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आई है। मुंबई का प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, जबकि लखनऊ की टीम अब भी रेस में बनी हुई है। दरअसल, मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यहां से सभी मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए लिहाज से यह मैच काफी अहम होने वाला है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में 9 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई 6 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर मौजूद है। लखनऊ ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 में जीत 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ की टीम 10 पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। लखनऊ की टीम ने 4 में से 3 मैच जीते हैं जबकि मुंबई इंडियंस ने सिर्फ एक मुकाबला अपने नाम किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एलएसजी का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आ रहा है।
LSG संभावित XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव।
MI संभावित XI: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।