IPL 2024, MI vs SRH Playing 11 : आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला आज यानी 6 मई को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है जबकि हैदराबाद टीम की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं। इस मुकाबले में रनों की बारिश होने की पूरी उम्मीद है। इसके पीछे का कारण हैं दोनों टीमों में बल्लेबाजों का फॉर्म में होना। हैदराबाद की टीम इस सीजन 3 बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज के मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग कैसी हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 27 मार्च को खेला गया था, तब हैदराबाद की टीम ने 3 विकेट पर 277 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 246 रन जड़ दिए थे। ऐसे में फैंस फिर एक बार दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 22 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें मुंबई की टीम ने 12 बार जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद ने 10 मैच अपने नाम किए हैं। पिछले 5 मैचों पर नजर डालें तो, मुंबई ने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि हैदराबाद ने 2 में जीत दर्ज की है।
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, मार्को जानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।