IPL 2024, PBKS vs CSK Playing 11 : आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज यानी 5 मई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाना है। इस मैच को अगर सीएसके अपने नाम करती है तो प्लेऑफ के लिए उनका दावा और भी ज्यादा मजबूत होगा। चेन्नई को फॉर्म में लौट चुके जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह और फिनिशर आशुतोष शर्मा से सावधान रहने की जरूरत है। शशांक और आशुतोष ने इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। जबकि बेयरस्टो ने कोलकाता के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में शतक लगाया था। ऐसे में सीएसके को पंजाब की टीम से कड़ी टक्कर मिलने वाली हैं। पंजाब किंग्स ने अबतक 10 मुकाबलों में से सिर्फ 4 मैच में ही जीत दर्ज है और वह प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर मौजूद है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और वह प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। आईए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का कुल 29 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें 15 मुकाबले सीएसके ने जीते हैं जबकि 14 मुकाबलों में पंजाब ने जीत दर्ज की है। ऐसे में कुछ हद तक चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन पंजाब की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि पंजाब को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मुकाबले जीतने होंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान [इम्पैक्ट सब: शार्दुल ठाकुर/समीर रिज्वी]
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह/शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह [इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर]