IPL 2024, PBKS vs GT Playing 11 : आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन अभी तक कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, गुजरात की टीम 9वें स्थान पर है जबकि गुजरात 8वें पायदान पर है। पंजाब ने 7 मैचों में से 5 में हार का सामना किया है तो वहीं गुजरात ने 7 मैचों में 4 मैच हार चुके हैं। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
पंजाब की टीम ने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में हार का सामना किया है। पीबीकेएस ने 7 मैचों में सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज की है जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब 4 अंकों के साथ 9वें नंबर पर मौजूद है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने 7 मेचों में से 3 में जीत दर्ज की है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें पायदान पर है।
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 4 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। पंजाब ने गुजरात की टीम के सामने 200 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया है, जबकि जीटी ने 199 रनों का सर्वोच्च स्कोर पीबीकेएस के सामने खड़ा किया है।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह/अथर्व तायडे, राइली रूसो, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद/अज़मतुल्लाह उमरजई, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर