PBKS vs SRH Playing 11 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चंडीगढ़ में मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन अपनी-अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। पंजाब और हैदराबाद की टीम ने अब तक 4-4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों को 2-2 में जीत मिली है। हालांकि, हैदराबाद के पास पंजाब से बेहतर नेट रनरेट मौजूद है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना कुल 21 बार हुआ है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 बार जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब किंग्स ने 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में ये कहना सही होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो, ये बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए काफी संतुलित है। हालांकि, ये भी सच है कि बैटर्स के लिए कुछ ज्यादा मदद मिल जाती है। यहां तेज गेंदबाज अच्छे साबित होते हैं। स्पिनर्स को भी इस पिच पर काफी मदद मिलती है।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल/नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे