IPL 2024, PBKS vs SRH Playing 11 : आईपीएल 2024 का 69वां मुकाबला आज यानी 19 मई को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। पंजाब का ये इस सीजन का आखिरी मुकाबला होगा। पंजाब पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ अपने अभियान का समापन करे। दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स के निय मित कप्तान शिखर धवन नहीं खेलेंगे। पिछले कुछ मैचों में टीम की कप्तानी करने वाले सैम करन भी इंग्लैंड लौट चुके हैं। ऐसे में टीम की कप्तानी जितेश शर्मा को दी गई है। पंजाब फ्रेंचाइजी इस बात की घोषणा कर चुका है। जितेश शर्मा इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। इसी के चलते वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। जितेश शर्मा इस सीजन के पंजाब के तीसरे कप्तान होंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 7 में जीत मिली है जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 15 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं पंजाब किंग्स ने 13 में से 5 में जीत और 8 में हार का सामना किया है। टीम 10 पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर मौजदू हैं।
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, राइली रुसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत।
इम्पैक्ट प्लेयर – टी नटराजन