IPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच आज यानी 18 मई को वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए दोनों टीमों का इस मैच को जीतना काफी अहम है। लेकिन आईपीएल के इस बहु प्रतिक्षित मैच में बारिश का अतरा मंडरा रहा है। तेज बारिश और तूफान के खतरे के चलते इस मैच के रद्द होने की संभावना काफी बढ़ गई है। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल आ रहा है कि अगर यह मैच रद्द होता है तो किस टीम को प्लेऑफ का टिकट मिलेगा?
कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं जबकि बाकी बचे एक स्लॉट पर कौन अपनी जगह पक्की करता है, इसका फैसला आरसीबी बनाम सीएसके मैच के बाद हो जाएगा। अगर बारिश की वजह से आज का मैच रद्द होता है तो फिर सीएसके को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा। आईपीएल नियम के तहत यदि बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाता है। इस समय सीएसके के पास 14 पॉइंट्स और +0.528 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 12 पॉइंट्स और +0.387 नेट रन रेट के साथ के साथ सातवें स्थान पर है। चेन्नई के पास बेंगलुरु के मुकाबले ज्यादा नेट रन रेट है। जिसक वजह से मैच रद्द होने की स्थिती सीएसके आसानी से क्वालीफाई कर जाएगी।
बेंगलुरु में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। गुरूवार रात भी चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस-पास के इलाके में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने मैच के समय भारी बारिश और तूफान की आशंका जताई है। आज मध्य बेंगलुरू इलाके में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और बारिश का अनुमान जताया गया है।
आरसीबी को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो सीएसके को हर हाल में हराना होगा। आरसीबी को चेन्नई को कम से कम 18 रनों से हराना होगा। वहीं, टारगेट का पीछा करते हुए उसे 11 गेंद पहले 18.5 ओवर में ही मैच जीतना होगा।