IPL 2024, Gt vs CSK : आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 35 रन से हरा दिया। मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर राशिद खान के द्वारा लिया गया एक कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राशिद खान ने बाउंड्री लाइन पर सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। राशिद खान ने बेहद ही चतुराई से बाउंड्री लाइन पर ऋतुराज का कैच पकड़ा और उन्हें शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ख़ानों में ख़ान, राशिद ख़ान 😎#TATAIPL #IPLonJioCinema #GTvCSK #IPLinHindi pic.twitter.com/Dj9wwSs0h6
— JioCinema (@JioCinema) May 10, 2024
चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान पारी का तीसरा ओवर गुजरात की ओर से उमेश यादव ने किया। उमेश यादव के ओवर की पांचवीं गेंद पर ऋतुराज ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री लाइन पर मौजूद राशिद ने खुद को बाउंड्री रोप से बचाते हुए कैच पकड़ा लिया। राशिद का यह लाजवाब कैच देखकर दर्शक से लेकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। सीएसके के कप्तान को बिना खाता खोले ही पवेलियन जाना पड़ा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने 104 रन और साई सुदर्शन ने 103 रन की शतकीय पारी खेली। दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 210 रन की दमदार साझेदारी के बाद मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 31 रन जोड़े। सीएसके को इस मुकाबले में 35 रन से हार का सामना करना पड़ा। गिल और सुदर्शन के बीच हुई 210 रनों की यह साझेदारी इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी है। इतना ही नहीं पहले विकेट के लिए आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी के बराबर है। इससे पहले केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने 210 रन की साझेदारी की थी।