IPL 2024 : आईपीएल 2024 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हरा दिया। इस सीजन में चेन्नई की यह छठी जीत थी। सीएसके की ओर से इस जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रहे। जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली तो वहीं उसके बाद गेंदबाजी में जडेजा ने 4 ओवर्स में 20 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। जडेजा को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। इसी के साथ जडेजा ने सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
जडेजा ने धोनी को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने चेन्नई के लिए खेलते हुए कुल 16 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है, जबकि धोनी ने सीएसके के लिए खेलते हुए 15 बार इस अवॉर्ड को जीता है। इसी के साथ जडेजा अब धोनी से आगे निकल गए हैं और सबसे अधिक बार सीएसके के लिए मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना का नाम सामने आता है जिन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए 12 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।
आईपीएल में जडेजा अब ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने पांचवीं बार किसी मुकाबले में 30 से अधिक रन बनाते हुए 3 विकेट भी अपने नाम किए हो। इससे पहले शेन वॉट्सन ने आईपीएल में 5 बार ऐसा किया था। अब जडेजा ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने अब तक ये कारनामा 4 बार किया है, जबकि युवराज सिंह ने 3 बार आईपीएल में ऐसा किया है।