IPL 2024 : आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को चेन्नई ने 7 विकेट से जीत लिया। सीएसके की इस जीत में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ 18 रन देते हुए 3 अहम विकेट अपने नाम किए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया। इस अवार्ड को जीतते ही उन्होंने सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। आईए जानते हैं कि धोनी और जडेजा ने आईपीएल ने सीएसके के लिए खेलते हुए कितनी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।
रविंद्र जडेजा ने सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में धोनी की बराबरी कर ली है। धोनी और जडेजा ने सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है। कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद जडेजा ने धोनी की बराबरी कर ली है। बता दें कि जडेजा ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में सीएसके के लिए कुल 177 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वह 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीते हैं। वहीं, धोनी ने अभी तक चेन्नई के लिए 249 मुकाबलों में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। अगर जड़ेजा आगामी मैचों में एक भी बार यह अवार्ड जीतते हैं तो वह सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लेंगे।
महेंद्र सिंह धोनी - 15
रविंद्र जडेजा - 15
सुरेश रैना - 12
ऋतुराज गायकवाड़ - 10
माइकल हसी - 10
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने अपने 100 कैच भी पूरे कर लिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस मुकाबले में 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। इस के साथ जडेजा आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 100 विकेट के साथ 100 कैच भी पकड़े हैं।