RCB vs CSK Playing 11 : आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए नॉकआउट मैच होने वाला है। इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए अपने दरवाजे खोल लेगी। हालांकि, आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ जीत नहीं, बल्कि बड़े अंतर मैच जीतना होगा। बेंगलुरु को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उसे चेन्नई को कम से कम 11 रन या 18.1 ओवर में हराना होगा। आईए जानते हैं कि इस करो या मरो मैच में दोनों टीम की प्लेइंग कैसी होने वाली है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 13 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 13 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है, जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरू 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। ऐसे में अगर वे सीएसके को हरा देते हैं और अच्छा रननेट बना लेते हैं, तो बेंगलुरू प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान सीएसके ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बेंगलुरु की टीम को सिर्फ10 मुकाबलों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मैचों पर नजर डालें तो, चेन्नई ने 5 और आरसीबी ने 1 मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्य/यश दयाल
चेन्नई सुपरकिंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर/रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज़वी