IPL 2024, RCB vs DC : रविवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाने हैं। दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखने के लिए दोनों ही टीम के लिए मैच काफी अहम साबित होने वाला है। शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन करने के बाद बैंगलोर की टीम ने शानदार वापसी की है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी लगातार चार मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में अभी भी बनी हुई है। प्लेऑफ में अपना दावा मजबूत करने के लिए आरसीबी को दिल्ली को हराना होगा। वहीं, दिल्ली के लिए भी यह करो या मरो मुकाबला होने वाला है। आईए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग कैसी हो सकती है।
इस सीजन रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने कुल 12 मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 7 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि सिर्फ 5 में जीत मिली है। 10 अंक के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर मौजूद है। दिल्ली की बात करें तो, टीम ने 12 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है और 6 मैच में हार का सामना किया है। 12 अंक के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 30 बार आमना सामना हुआ है। इस दौरान बेंगलुरू की टीम ने 18 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दिल्ली ने 11 मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आज के मैच में बेंगलुरू का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन।
दिल्ली कैपिटल्स - जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, डेविड वॉर्नर/शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब/झाय रिचर्डसन, अक्षर पटेल (कप्तान), रसिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद।