IPL 2024, RCB vs GT Playing 11 : आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला आज यानी 4 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 10 मैचों मे 3 जीत हासिल की है जबकि 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर मौजूद है। वहीं, गुजरात टाइटन्स 10 मैचों में 4 जीतकर आठवें पायदान पर मौजूद है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
आईपीएल के इतिहास मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटन्स के बीच खुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ही टीमों ने दो-दो मुकाबले जीत हैं। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बेंगलुरू का अब तक का उच्चतम स्कोर 206 है जबकि बेंगलुरु के खिलाफ जीटी का उच्चतम स्कोर 200 है।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। फ्लैट विकेट और शॉट बाउंड्री होने के कारण यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। इस स्टेडियम के रिकॉर्ड को देखते हुए जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो चेज करना पसंद करेगी।
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।