IPL 2024, RR vs GT Playing 11 : आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला आज यानी 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच शाम 7.30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाना है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स शानदार प्रदर्शन कर रही है। राजस्थान ने अबतक चार मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है। 8 प्वॉइंट्स के साथ सैमसन की टीम टॉप पर है, गुजरात टाइटंस ने 5 में से 2 मुकाबले में जीत दर्ज की है। गुजरात 4 प्वॉइंट्स के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद है। आईए जानके हैं कि आज के मुकाबले में राजस्थान और गुजरात की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
राजस्थान रॉयल्स ने लगातार 4 जीत दर्ज की है। ऐसे में कप्तान संजू सैमसन शायद ही टीम में बदलाव करें। अगर बदलाव होता है तो यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ओपनर होंगे। इसके कप्तान सैमसन खुद मैदान उतर सकते हैं। सैमसन के बाद रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिम्रोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज होंगे। जबकि रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांन्द्रे बर्गर, अवेश खान और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 5 बार आमना-सामना हुआ है। गुजरात टाइटंस ने 4 बार राजस्थान को हराया है। जबकि आरआर सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। राजस्थान के खिलाफ गुजरात का सर्वोच्च स्कोर 192 रनों का है जबकि राजस्थान ने जीटी के खिलाफ 188 रनों का सर्वश्रेष्ठ बनाया है।
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन/मैथ्यू वेड, बीआर शरथ (विकेटकीपर), विजय शंकर/अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे,नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांन्द्रे बर्गर, अवेश खान और युजवेंद्र चहल