RR vs KKR IPL 2024 Playing 11 : आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच आज यानी 19 मई को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी हैं। कोलकाता की टीम यह मैच जीते या हारे वह शीर्ष पर ही रहेगी। लेकिन राजस्थान के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। अगर पंजाब की टीम हैदराबाद के खिलाफ दिन का पहला मैच जीतती है, तो वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में राजस्थान को दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए कोलकाता को हराना होगा। इसके साथ ही राजस्थान यह मैच इसलिए भी जीतना चाहेगी क्योंकि वह लगातार 4 मैच में हारी थी। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 में से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि 3 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 19 पॉइंट्स के साथ टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने 13 में 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार का सामना किया। 16 पॉइंट्स के साथ टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान आरआर ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि केकेआर ने भी 14 मैच जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला सका। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेत्मायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइट राइडर्सः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।