IPL 2024, RR vs MI Playing 11 : आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला आज यानी 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉल्स के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अपने 7 मैचों में से 6 जीते हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। जबकि मुंबई की टीम ने 7 मैचों में से तीन मैच ही जीते हैं और अंक तालिका में सातवें स्थान पर मौजदू है। ऐसे में राजस्थान के खिलाफ मुंबई जीत दर्ज कर अपनी स्थिति में कुछ सुधार लाना चाहेगी। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
मुंबई ने अपने अभियान की शुरुआत में लगातार 3 हार का सामना किया था और उनके नए कप्तान हार्दिक पंड्या को उनके फैसलों के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर एक बार पांच बार की चैंपियन मुंबई ने टूर्नामेंट में वापसी की है। मुंबई ने पिछले चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है।
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉल्स के बी अब तक कुल 29 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान मुंबई ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान ने 13 जीत हासिल की हैं। दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमराह