RR vs RCB Head To Head : आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैजेंर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज यानी 22 मई को नरेंद्र नोंदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, जो टीम जीतेगी वे एलिमिनेटर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। आईए इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में…
दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें 15 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है जबकि 13 बार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल की है। 3 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं। बेंगलुरु ने अपने पिछले 6 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है। एक समय ऐसा भी था जब आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। वहीं, राजस्थान ने अपने पिछले 5 मैचों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं की है। उन्होंने लगातार 4 मैच में हार का सामना किया है। जबकि एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
यह पहली बार नही है, जब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैजेंर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। 9 साल पहले यानी आईपीएल 2015 में भी दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया था। आईपीएल 2015 में खेले गए एलिमिनेटर मैच में आरसीबी ने राजस्थान 71 रनों से हराया था। इस मैच में एबी डिविलियर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाए थे। अपनी टीम के लिए एबी डिविलियर्स ने 38 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 19 ओवर में 109 रनों पर ढेर हो गई थी।
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, टॉम कोलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रूव जुरैल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, स्विपनिल सिंह, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल।