RR vs RCB Playing 11 : आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आज यानी 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम शाम 7.30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स का अभी तक प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। वहीं, फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
अंक तालिका पर नजर डालें तो, राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 अकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है जबकि आरसीबी 2 अकों के साथ 8वें स्थान पर मौजूद है। आरसीबी के शीर्षक्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। आरसीबी के पास फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे शानदार शीर्षक्रम के बल्लेबाज हैं लेकिन कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।
आईपीएल के इतिहास में अभी तक राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कुल 30 बार टक्कर हुई है। इसमें आरसीबी ने 15 बार जीत दर्ज की है जबकि आरआर ने 12 बार मैच अपने नाम किए हैं। 3 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
राजस्थान रॉयल्स संभावित 11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित 11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर